दैनिक भास्कर रियल एस्टेट एक्सीलेंस अवार्ड का होटल द ललित में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएचईड़ी मंत्री डा.महेश जोशी, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, जेडीए कमिश्नर रवि जैन, हाउसिंग बोर्ड़ कमिश्नर पवन अरोड़ा मौजूद हैं। इस दौरान दैनिक भास्कर के सीओओ वारिश तिवारी, नेशनल एडिटर एलपी.पंत, स्टेट एडिटर मुकेश माथुर भी मौजूद रहे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर इवेंट का शुभारंभ किया।

भास्कर हमेशा से ही ऐसे लोगों को आगे लेकर आता है जोकि कठिन परिस्थितियों में भी अपना बेस्ट कार्य करते है। समाज में सभी को पता लगे कि किन हालातों में काम करना पड़ता है। रियल एस्टेट का देश के विकास में भी बड़ा योगदान रहता है। विश्वस्तरीय व आधुनिक निर्माण जयपुर में हो रहा है।

#यंगेस्ट_अचीवर_ऑफ_द_ईयर कैटेगरी में #रूद्र_ग्रुप से #शायर सिंह शेखावत को अवार्ड दिया गया।


blog-img